बागेश्वर ( उत्तराखंड समाचार ) आगामी माहों में लोक सभा सामन्य निर्वाचन 2019 संपादित किया जाना है जिसमें पिं्रन्ट एवं इलैक्टॉनिक मीडिया की सहभागिता से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए अपर जिलाधिकारी/उपजिलानिर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार गोयल ने प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक/वार्ता की।
अपर जिलाधिकारी/उपजिलानिर्वाचन अधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार निर्वाचन से संबन्धित जो भी कार्यक्रम/गतिविधियां संचालित होनी है जिसमें मतदाताओं का पंजीकरण, मतदाताओं का जागरूकता शिविरों का आयोजन कर आमजनमानस में व्यापक प्रसार-प्रचार कराने के लिए प्रिंन्ट व इलैक्टॉनिक मीडिया की अहम भूमिका है इसके लिए उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि निर्वाचन से संबन्धित जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे उनमें पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिन युवाओं ने 01जनवरी,2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने है जिसके लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्ग्ात व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में छूट गयें है उन मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए महाविद्यालयों/पॉलिटैक्निक व आर्इटीआर्इ में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता शिविर लगाये जा रहे है। तथा जो मतदाता अपना नाम मतदात सूची में शामिल करना चाहते है वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइडwww.nvsp.in पर जाकर विभिन्न प्रारूप भरकर अपना नाम शामिल व संशोधित कर सकते है। तथा संबन्धित क्षेत्र के बीएलओ एवं उपजिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रपत्र प्राप्त कर अपना नाम दर्ज व संशोधन करा सकते है।
उन्होंने यह भी बतया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार र्इवीएम के साथ वीवीपैट का इंस्तेमाल किया जायेगा जिसके संचालन एवं विधि की समुचित जानकारी के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये है जिनके माध्यम से विधान सभा 46 कपकोट में 26 दिसंम्बर से 28 दिंसम्बर,2018 तक तहसील काण्डा, दुगनाकुरी, कपकोट तथा विधान सभा 47 बागेश्वर में 26 दिसंम्बर से 29 दिंसम्बर,2018 तक तहसील बागेश्वर, काफलीगैर, गरूड में वीवीपैट के संबन्ध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा दी जा रही पेंशन की सूची प्राप्त की ली गयी है बीएलओं के माध्यम से सूची के अनुसार दिव्यांग मतदाताओं का सत्यापन किया जायेगा तथा छूटे हुए मतदाताओं का नाम प्राथमिकता के साथ मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 207248 मतदाता है जिसमें महिला मतदाता 102165 व पुरूष मतदाता 105083 है जिसमें 18 से 19 वर्ष आयु के मतदाता 2503 है।
उन्होंने कहा जनपद में 4149 सर्विस मतदाता है जिसमें महिला मतदाता 34 व पुरूष 4115 है। जनपद की 02 विधानसभा क्षेत्र में 370 मतदेय स्थल है तथा 351 मतदान केन्द्र की संख्या है। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से बिना सूचना के पृथक नही किया जा रहा है पुनरीक्षण संशोधन कार्यवाही पर नाम पृथक करने से पूर्व संबन्धित मतदाता को नोटिस/सूचना के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है और कहा की किसी भी मतदाता का नाम दो स्थानों पर मतदाता सूची में नही होना चाहिए। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी डी.सी.आर्या, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, स्विप कार्यक्रम नोडल कैलाश प्रकाश चंन्दोला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी सहित प्रिंन्ट व इलैक्टॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।