बेरीनाग। बारात की जीप खाई में गिरने से दूल्हे के भाई की मौत हो गई, जबकि सात बाराती घायल हुए हैं। पुरानाथल में बीती रात यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। बारातियों की जीप खाई में गिर गई, दुल्हे के भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत सात लोग घायल हो गए। बेलकोट चौपाता के पास यह दुर्घटना हुई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए।
शुक्रवार देर शाम बारातियों को ले जा रही एक बुलेरो जीप संख्या यूके 02 टीए 1585 पुरानाथल के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला। बेरीनाग के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश राय के अनुसार चन्तोला गांव निवासी कृष्णा राम के बेटे ओम प्रकाश की बारात पुरानाथल गई थी। वापसी में बारातियों की जीप खाई में गिर गई। दूल्हे के भाई दीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में दुल्हे का दूसरा भाई संदीप कुमार पुत्र मोहन राम निवासी ग्राम नरगोली, पूरन पुत्र राजेन्द्र राम, पुष्कर पुत्र गणेश राम, दीप चंद्र पुत्र किशन राम, अक्षय पुत्र किशन राम, रोहित पुत्र सुनील कुमार, राकेश कुमार व हरीश पुत्र किशन राम घायल हो गए। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।










