फोटो- हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग कई स्थानों पर हुआ क्षतिग्रस्त ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भारी वारीश के कारण हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग कई स्थानों पर बाधित हो गया है। प्रशासन ने रोड खेालने के लिए मशीने भेजी हैं।
बीती रात्रि को हुई मूसलाधार वारीश के कारण जहाॅ बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पीपलकोटी से लेकर लामबगड तक कई स्थानो पर अवरूद्ध हुआ वही राष्ट्रीय राज मार्ग के हेलंग से उर्गम घाटी के दर्जनों गाॅवों को जोडने वाला एक मात्र सडक संपर्क मार्ग पर कई स्थानों पर मलबा आने व सडक क्षतिग्रस्त होने के कारण बाधित हो गया है।
उर्गम से सडक अवरूद्ध की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा सडक खोलने के लिए मौके पर मशीने भेजी गई लेकिन हेलंग से लेकर उर्गम तक के करीब 14किमी0 सडक कई स्थानो पर क्षतिग्रस्त होने के कारण मार्ग को वाहनो की आवाजाही के लिए नही खोला जा सका।
उर्गम घाटी मे पंच केदारों मे एक भगवान कल्पेश्वर का प्राचीन मंदिर व गुफा है जहाॅ इस श्रावण मास मे प्रतिदिन जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों को आवागमन लगा है। सडक बाधित होने के कारण कई भक्तों को पैदल ही जलाभिषेक के लिए पंहुचना पडा ।
उर्गम घाटी के ल्यारी-थैंण के प्रधान/प्रधान संगठन जोशीमठ के अध्यक्ष अनूप नेगी के अनुसार विभागीय लापरवाही के कारण ही सडक कई स्थानो पर क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होने कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों से डामरीकरण के साथ ही नालियों के निर्माण का आग्रह किया गया लेकिन किसी ने नही सुनी जिसका नतीजा हुआ कि कुछ समय पूर्व ही हुए डामरीकरण को भी नुकसान हुआ है।