आत्ममंथन ब्यूरो
विकासनगर। ग्राम प्रधान डुमेट नरेश कुमार द्वारा चौकी डाकपत्थर को सूचना दी गई कि उनके गांव डुमेट का रहने वाला 22 वर्षीय विजय थापा पुत्र राजेन्द्र थापा बीती 17 तारीख को सुबह बाड़वाला गया था, जिसके बाद उसका कोई पता नही चला। जिसको उसके परिवारजनों के साथ गांव वालों ने तलाश किया तो उसका शव शनिवार को डुमेट के जंगल में साल के पेड़ से रस्सी से लटका हुआ मिला।
सूचना पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर कुंदन राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों दोस्तों अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की गई। घटनास्थल की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई। निरीक्षण में पाया गया कि मृतक के गले से नायलॉन की रस्सी का फंदा लगा हुआ है, जिसका एक सिरा साल के पेड़ से बधा हुआ है। मृतक के गले में नायलॉन की रस्सी के फंदे के निशान पाए गए। मृतक की तलाशी पर उसके कब्जे से मोबाइल फोन, उसकी स्कूटी की चाबी, उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड व एटीएम व चोट पर प्रयोग की गई पट्टी बरामद हुई। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया।
मृतक के परिजनों, दोस्तों से पूछताछ कर मृतक के मोबाइल नंबर प्राप्त किए गए प्राप्त मोबाइल नंबर की सीडीआर व लोकेशन प्राप्त की गई। जानकारी करने पर पाया गया कि मृतक के गले में जिस नायलॉन की रस्सी का फंदा लगा हुआ है, वह आसानी से लोकल मार्केट में मिल जाती है। जिसकी जानकारी हेतु एक टीम गठित कर रवाना किया गया किया गया। टीम द्वारा जानकारी करने पर पाया गया कि मृतक विजय थापा दिनांक 17 दिसंबर 20 को समय 1.30 बजे जमुना पुल बाढ़वाला शेखर चौहान की दुकान पर आया था । दुकानदार शेखर चौहान से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि मृतक विजय थापा ने 60 रुपए में उक्त नायलॉन की रस्सी खरीदी थी। जिसके बाद वह अपनी स्कूटी में अकेले चला गया था, इसी रस्सी से मृतक के गले में फंदा लगा हुआ था। मृतक के परिजनों द्वारा तीन व्यक्तियों पर रुपयों के लेन देन को लेकर संदेह किया गया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। तीनों व्यक्तियों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनकी लोकेशन व सीडीआर प्राप्त की गई। शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार हेतु उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना की जांच जारी है।