लोकसभा चुनाव में बीजेपी भारी मतों से जीत हासिल करने में सफल हुई बृहस्पतिवार को जब उत्तराखंड में बीजेपी ने रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की तब चुनाव से जुड़े कई दिलचस्प मिथक टूट गए।
कहा जाता था कि प्रदेश में सत्ताधारी दल कभी भी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाता। यह भी मिथक बना हुआ था कि बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के दौरान यदि लोकसभा चुनाव होता है तो टिहरी लोकसभा सीट पर राजपरिवार को हार झेलनी पड़ती है।
लेकिन, इस बार यह धारणाएं टूट गई। लेकिन, कुछ मिथक ऐसे हैं जो अब तक बने हुए हैं। वैसे ही बदरीनाथ धाम के लिए जो नेता हवाई सेवा का इस्तेमाल करता है वह हर बार हार जाता है लेकिन मोदी जी इस बार हवाई यात्रा करके बदरीनाथ धाम पहुंचे और बम्पर जीत के साथ ये मिथक भी धराशाई हो गया।
राज्य में लोकसभा चुनाव से जुड़ा एक और मिथक था कि प्रदेश का सत्ताधारी दल कभी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया। वर्ष 2004, वर्ष 2009 और वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में यह मिथक मजबूत हुआ।
इन सभी चुनावों में राज्य की सत्ता में बैठे दल के प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस लोकसभा चुनाव में ऐसा हुआ कि राज्य के सत्ताधारी दल ने ही लोकसभा की पांचों सीटों पर जीत हासिल की और केंद्र के हाथ मजबूत किए। इसके साथ ही प्रदेश में बना मिथक टूटा गया। ऐसे ही कई मिथक और भी हैं जो चकनाचूर हो गए ।