फोटो- बेरोजगार व युवा विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ धरना देते कांग्रेस कार्यकर्ता।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राज्य मे बढती बेरोजगारी व युवा विरोधी त्रिवेंन्द्र सरकार के खिलाफ सीमंात कांग्रेसियों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया।
यहाॅ नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार के नेतृत्व मे नगर एंव ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर मे पंहुचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व धरना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिए ज्ञापन मे कहा है कि पिछले साढे तीन वर्षो मे सत्तारूढ भाजपा सरकार ने किसी भी विभाग मे रिक्त पदों पर नियुक्ति तक नही की। राज्य मे बढती बेरोजगारी के कारण राज्य का युवा हताश व परेशान है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार ने कहा कि पिछले साढे तीन वर्षो मे कई युवा बेरोजगार सरकारी नौकरी पाने की तय उम्र सीमां को लाॅध चुके है। और हर दिन कोई ने कोई पढा लिखा बेरोजगार उम्र की सीमा पार कर रहा है। क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार ने इस सरकार को बेरोजगार विरोधी व युवा विरोधी बताते हुए सरकार के खिलाफ सडको पर उतरने का आवहान किया।
धरना/प्रदर्शन कार्यक्रम मे नगर अध्यक्ष रोहित परमार व क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार के अलावा जिला पंचायत सदस्य सूरज सैलानी, कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री विक्रम सिंह भुज्वाण, महिला कांग्रेेस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह, पंचायत सशस्तीकरण के अध्यक्ष दिगबंर सिंह विष्ट,बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति की पूर्व सदस्या मीना डिमरी,सुखदेव पैनखंडी,शंकर सिह राणा ,रजनीश पवंार, माधव प्रसाद डिमरी, पालिक सभासद दिक्का देवी, पूर्व सभासद लक्ष्मी लाल,व मालती मावडी सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।