
कुलदीप चौहान
भारी बारिश के कारण कल रात को देहरादून जनपद कालसी ब्लॉक के अंर्तगत ग्राम बडोडा में शांति सिंह चौहान के मकान पीछे लगी छानी की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई जिसका सारा मलवा शांति सिंह चौहान के मकान की छत पर आ गिरा। बडा हादसा होने से बाल बाल टला।
यदि विभाग समय पर नहीं चेता तो छानी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है, जो मकान के पीछे है और जिस कारण बड़ा हादसा होने की संभावना है। शांति सिंह चौहान ने बताया कि यदि 2-4 दिन बारिश और रही तो छानी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है जिस कारण घर में रहना खतरे से खाली नहीं है और यदि इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो बड़ी घटना को न्यौता देने से कम नहीं होगा और बड़ी घटना भी हो सकती है इसलिए शासन प्रशासन से गुहार है कि उक्त विषय पर संज्ञान लें











