देहरादून। सर्वजन स्वराज पार्टी मुख्यालय नेहरू कॉलोनी में संम्पन्न हुई, प्रेस वार्ता के दौरान भीम आर्मी व अन्य दलों से कई मजबूत साथी कार्यकर्ताओं ने सर्वजन स्वराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रेस में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगतराम डोगरा व राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव डीके पाल व महासचिव राजेश बनवाला सहित पार्टी के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एमएम साहिल के नेतृत्व में भीम आर्मी के कई मुख्य साथियों ने पार्टी में विश्वास रखते हुए पार्टी की सदस्यता ली। मुख्य रूप से भीम आर्मी देहरादून धर्मपुर विधानसभा छेत्र से युवा सोएब खान, सारिक खान, अब्दुल रहमान, आदिल, चाँद खान अमन, इमरान, सवेश खान, आमिर, कामिल सागीर, भरत, अकमल, राजीव पूरी, अंकित डोबरियाल, सुभम, पंकज, अनुज, विकास, समीर सहित आदि नोजवानो ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष जगतराम डोगरा ने बताया की राज्य में पार्टी के मजबूती से संगठन पर काम कर रही है एइश्लिये राज्य का नोजवान सर्वजन स्वराज पार्टी पर भरोसा कर रहे है और उसी का परिणाम है कि राज्य में पार्टी मजबूत हो रही है। वही पार्टी के महासचिव डीके पाल ने कहा कि पार्टी राज्य के नोजवानों की लड़ाई लड़ रही है। राज्य के नोजवानों के रोजगार व नौकरी के लिए हम लोग चिंतित है और 108 संविदा व पीआरडी आंगन बॉडी व आशा बहनो के लिये पार्टी जन आंदोलन की तैयारी कर रही है और जल्दी ही युवाओ को साथ लेकर पार्टी एक समेलन कर आंदोलन की नींव रखने का महत्वपूर्ण काम करेगी ।
इस अवसर पर पार्टी के नेता महासचिव राजेश बनवाला, एम एम साहिल, पुराण सिंग निजी आशीष नॉटियाल, अनिल पूरी, मनिंदर सिंह, खुर्शीद अहमद, सतीश जोशी, माथुर, अभिशेख, अंकित, पवन, शाइना अंसारी सहित अन्य उपस्तिथ रहे ।