फोटो-मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते प्रधान
गैरसैंण। मनरेगा के तहत इस्तेमाल होने वाली निर्माण सामग्री की आपूर्ति बाधित किये जाने के विरोध में सोमवार को विकासखंड गैरसैंण के प्रधानों ने उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक ज्ञापन भेजा है।
प्रधानगणों का कहना है कि मनरेगा कार्य में निर्माण होने वाली सामाग्री की आपूर्ति ठेकेदारों द्वारा किये जाने पर कार्यों से जबाबदेही और सामग्री आपूर्ति करने वाली एजेंसी से प्रधानों का नियंत्रण हट जायेगा और गुणवतापूर्ण सामाग्री की आपूर्ति होनी असम्भव हो जायेगी। साथ ही कार्यों की गुणवता प्रभावित होने की संभावना बढ़ जायेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मनरेगा में पूर्व की भांति यथास्थिति बनाये रखेने और निविदा प्रक्रिया स्थगित करने की मांग की है। इस दौरान ग्राम पंचायत खेती, भंडारीखोड़, टैटुड़ा कोलाणी, कल्याणा तल्ला, मूसौं, स्यॅणी मल्ली, माईथान, मेहलचौरी आदि के गोवर्धन प्रसाद, लीलाधर जाेशी, पानसिंह, धर्मसिंह, धीरज सिंह आदि प्रधान मौजूद रहे।