फोटो- तपोवन हुई दुर्घटनाग्रस्त कार ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर तपोवन में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल हो गए।
प्राप्त विवरण के अनुसार नीती घाटी से लौट रही एलटो कार न0यू0के011 1841 तपोवन के पास अचानक अनियंित्रत होकर खाई मे जा गिरी। कार मंे वाहन स्वामी व उसके दो बच्चे सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना जोशीमठ के प्रभारी निरीक्षक जेएस नेगी मय फोर्स के मौके पर पंहुचे। जहाॅ से घायलों को निकालकर 108 की मदद से सीएचसी जोशीमठ पंहुचाया गया।
वाहन स्वामी अरविन्द प्रसाद व उनके दो बच्चे अंकित व आदित्य को मामूली चोटे आई है। तीनों का उपचार सीएचसी जोशीमठ मे चल रहा है।
तपोवन मे जिस स्थान पर यह घटना हुई है इसी स्थान पर इससे पूर्व भी दो घटनाए होे चुकी है।