धनोल्टी-मसूरी मार्ग पर दिल्ली से आये पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और आइटीबीपी ने जवानों ने शव और घायलों को खाई से निकाला हादसा शनिवार सुबह मसूरी-धनोल्टी रोड पर सुवाखोली से लगभग तीन किमी आगे तम्मूधार मोड पर सुबह करीब साढे पांच बजे हुआ। दिल्ली से आए पर्यटक अपनी आई-टवेंटी कार डीएल-2 सी-एडब्ल्यू 8734 से धनोल्टी जा रहे थे। तीव्र मोड पर कार बैरियर तोड़ते हुए पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा समाई। उसमें चार युवक सवार थे। कार गिरने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे में कार सवार तीन पर्यटकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान सूरज रावत (21) पुत्र मदन सिंह रावत, प्रिंस तंवर (24) पुत्र बिट्टू तंवर व मन्नू सभी निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली के रूप में हुई है।
राहुल रावत (19) पुत्र राजेंद्र सिंह रावत निवासी लक्ष्मीनगर दिल्ली को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार दिल्ली निवासी लता रावत के नाम से पंजीकृत है। दुर्घटना के असल कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ओवर स्पीड की वजह से चालक संकरे मोड पर नियंत्रण खो बैठा होगा। आसपास के लोगों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही रेस्क्यू शुरू कर दिया था। घायल राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया।