देहरादून। माख्टी-पोखरी-कंकनोई मोटरमार्ग की घटिया गुणवत्ता एवं मुआवजा जांच एवं डामटा मोटरमार्ग पर जोड़ने के संदर्भ में नवक्रांति स्वराज मोर्चा के प्रतिनिधि मुख्य अभियंता से मिले।
विभाग द्वारा माख्टी पोखरी से मर्वा खेड़ा मोटर मार्ग निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा बहुत निम्न घटिया गुणवत्ता तथा मानकों के विरुद्ध किया गया है तथा विभाग द्वारा उक्त मोटरमार्ग में अधिग्रहित की गई भूमि संपति खातेदारों-कास्तकार अधिकांश दरकिनार कर जिनकी भूमि क्षतिग्रस्त नहीं हुई उनको सेटिंग गेटिंग से चहेतों को लाभ पहुंचाने हेतु मुआवजा दिया गया है।
साथ ही सड़क का डामटा मोटरमार्ग पर जोड़ने के बजाय मार्ग आधे अधूरे में है जबकि पूर्व में कई बार के एक्शन, मुख्य अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर शिकायत की गई थी । जिसको लेकर आज देहरादून मुख्य अधिशासी अभियंता से नवक्रांति स्वराज मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुलाकात करके जांच करके दोषियों पर उचित कार्यवाही करने तथा माख्टी पोखरी कंकनोई मोटरमार्ग को डामटा मोटरमार्ग पर जोड़ने की मांग की जिसमें मुख्य अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि जल्द ही टीम गठित करके जांच की जाएगी और मार्ग को डामटा मोटरमार्ग पर जोड़ने के लिए हेतु कार्यवाही की जाएगी मौके पर गंभीर सिंह चौहान कुलदीप चौहान, गजेंद्र जोशी, दिवान नोटियाल, अंकित चौहान, राजेश आदि मौजूद रहे ।