फोटो- बदरीनाथ के सिंहद्वार प्रांगण में माणा बार्डर पर तैनात सैनिकों को राखी बाॅधती महिलाएं।
वीडियो- राखी बाॅधते हुए आयेाजित कार्यक्रम ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। रक्षा बंधन पर्व पर माणा बार्डर पर तैनात सैनिकों को बाॅधी राखियाॅ। कोविड-19 के कारण कार्यक्रम मे सीमित सख्या मे ही सैनिक शामिल हो सके। जोशीमठ सेना क्षेत्र मे विगत वर्षो की भाॅति इस वर्ष कोरोना के चलते नही हो सका रक्षा सूत्र बाॅधने का कार्यक्रम ।
माणा बार्डर पर तैनात सैनिको की कलाई पर पांडुकेवर/बामणी गाॅव की महिलाओं ने रक्षा सूत्र बाॅधकर रक्षा बंधन पर्व मनाया। कोरोना संक्रमण के कारण सीमति सख्या मे बदरीनाथ मंदिर के प्रांगण मे रक्षा बंधन कार्यक्रम हुआ। यहाॅ बामणी गाॅव की जयश्री पवंार व रेणु पवांर ने सैनिको की कलाइयों पर राखी बाॅधी । इस दौरान वहाॅ मंदिर समिति के कर्मचारियों के अलावा बदरीनाथ पंहुचे यात्री भी मौजूद रहे। कोविड-19 के कारण माणा शिविर से सीमित सख्या मे ही सैनिकों को भेजा गया था। और राखी बाॅधने वाली महिलाओं की संख्या भी केवल दो ही निर्धारित की गई थी।
गौरतलब है कि विगत वर्षो तक महिलाओं द्वारा देश की सीमाआंे मे तैनात सेना व आईटीबीपी के जवानो को राखियाॅ पहनाने के कार्यक्रम आयोजित होते रहे है। विश्व हिंदु परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय की बहिनों द्वारा सर्वप्रथम इस क्षेत्र मे सैनिको को राखी बाॅधने का कार्यक्रम शुरू किया। जिसेक तहत सेना की गढवाल स्काउटस व आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी से कार्यक्रम की शुरूवात की गई। उसके उपंरात प्रविवर्ष रक्षा बंधन पर्व पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयेाजित होते रहे है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण इस प्रकार के कार्यक्रम नही हो सके।
विश्व हिंदु परिषद के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली के अनुसार इस वर्ष पर रक्षा बंधन पर्व के लिए सेना से संपर्क किया गया था। लेकिन कोविड-19 के कारण आयोजन की संस्तुति नही मिल सकी ।