फोटो-बैठक कर रणनीति बनाती मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री
गैरसैंण। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकार्तीयों ने सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अदालत में जाने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष बिमला गैरोला की अध्यक्षता में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों की आकस्मिक बैठक की गई । बैठक में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार अपना रही है जो कि
अन्याय पूर्ण है।
अध्यक्ष बिमला गैरोला ने कहा कि सुपरवाईजर के पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों को अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिये जा रहे है। जबकि 2011 में कतिपय मिनी कार्यकर्तीयों का उच्चीकरण भी कर दिया गया था। उन्हें भी पदोन्नति में वरीयता नहीं दी जा रही है। कार्यकर्तियों ने कहा कि उन्हें समान कार्य के लिए समान मानदेय मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार को मिनी कार्यकर्तीयों के साथ न्याय करना होगा। अन्यथा उन्हें आदालत की शरण जा कर न्याय की गुहार लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुनीता ढौडियाल, मीनाक्षी देेवी, भागा देवी, दीपा देवी, आशा देवी, अंजना देेवी, संजू देवी, मीमो देवी आदि मौजूद रहे।