देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के आउटसोर्स कर्मियों के आंदोलन को उक्रांद का समर्थन देने पर उक्रांद नेता श्री लताफत हुसैन, श्री सुनील ध्यानी, शांति प्रसाद भट्ट व शिव प्रसाद सेमवाल पर आपदा अधिनियम के लगे मुकदमों का दल घोर विरोध करता है। एक तरफ सत्तारूढ़ दल भाजपा खुलेआम कोरोना काल से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रही है, मुकदमें केवल विपक्ष पर लग रहे हैं।
एक तरफ बाहर की आउट सोर्स कंपनियों को सरकार न्योता दे रही है जो बीच मे अनुबंध खत्म कर जा रही है तथा स्थानीय नवयुवक और युवतियां जो सेवा देते आ रहे है वह बेरोजगार होकर सड़को पर लड़ाई लड़ रहे है। उक्रांद आउट सोर्स कर्मचारियों के हितों के लिये लड़ता रहेगा। तथा सरकार के भ्रष्ट्राचार को उजागर करता रहेगा।











