
फोटो-
01- केदारनाथ पंहुचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ।
02-उत्तराखड के मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र रावत केदारनाथ के किए जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। योगी आदित्यनाथ पंहुचे बाबा केदार के धाम। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तय कार्यक्रमानुसार केदारनाथ धाम पंहुचे गए है। यहाॅ पंहुचने पर उन्होने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र रावत के साथ केदारनाथ धाम मे चल रहे पुर्नर्निाण कार्यो का अवलोकन किया।
योगी आदित्यनाथ रविबार को केदारनाथ मे ही प्रवास करेगे और सोमवार को भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने के अवसर पर भी वहाॅ मौजूद रहेगे।
यूपी के सीएम केदारनाथ से सीधे बदरीनाथ पंहुचेगे। बदरीनाथ मे पूजा-अर्चना के उपरांत वे बदरीनाथ धाम मे पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित पर्यटक आवस गृह का भूमि पूजन व शिलान्यास करेगे। बदरीनाथ धाम मे सिविल हेलीपेड के नजदीक ही राज्य सरकार की करीब 20नाली भूमि मे उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक आवास गृह का निर्माण किया जाना है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ व उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र रावत के स्वागत के लिए भाजपा नेताओं का बदीनाथ पंहुचना शुरू हो गया है। बदरीनाथ के विधायक/देवस्थानम बोर्ड के सदस्य महेन्द्र भटट, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुबीर विष्ट,भेषज संघ के अध्यक्ष पारूल असवाल व गोपेश्वर नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी सहित अनेक लोग बदरीनाथ पंहुच चुके है।
सुरक्षा ब्यवस्था के लिए भी भारी पुलिस बल बदरीनाथ पंहुच गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री बनने के बाद उनके पहले दौरे को लेकर लोगो मे भी उत्साह है। भाजपा के जोशीमठ मंडलो के सैकडो कार्यकर्ता व जनमानस भी सोमवार को शिलान्यास कार्यक्रम मे मौजूद रहेगे।
बताते चले कि योगी आदित्यनाथ सांसद रहते हुए उत्तराखंड विधान सभा चुनावों के दौरान पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष मे जन सभाओं को संबोधित करने उत्तराख्ंाड पंहुचे थे। 2017 के चुनावों मे उन्होने बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट, के पक्ष मे जोशीमठ मे व यमकेश्वर की विधायक ऋतु भूषण खंडूरी के पक्ष मे यमककेश्वर मे जनसभाओ को संबोधित किया था।