रणजी ट्राफी 2018-19 पहली बार रणजी खेल रही उत्तराखंड की टीम का शानदार प्रदशर्न जारी है। उत्तराखंड व अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उत्तराखंड के कार्तिक जोशी ने दोहरा शतक लगाया है तो कप्तान रजत भाटिया ने भी शतक ठोककर शानदार प्रदशर्न जारी रखा है।
पहली पारी में अरुणाचल प्रदेश के 105 रनों के जवाब में उत्तराखंड ने ताजा समाचार मिलने तक 4 विकेट पर 470 रन बना लिए हैं कार्तिक जोशी 208 ओर कप्तान रजत भाटिया 152 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं दोनों के बीच अब तक पांचवे विकेट के लिए 244 रनों की साझेदारी हो चुकी है, इसके साथ ही उत्तराखंड की कुल बढ़त 365 रनों की हो गई है। इस बीच उत्तराखंड ने 470 स्कोर पर अपनी पारी भी घोषित कर दी है उत्तराखंड के पास 365 रनों की बढ़त हासिल है।
कार्तिक जोशी ने इस मैच में शानदार दोहरा शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित की है। पिछले मुकाबले में कार्तिक जल्दी आउट हो गए थे। लिहाजा उनके लिए इस मैच में अच्छे प्रदशर्न की उम्मीद थी। हल्द्वानी के नवाबी रोड निवासी भगवती जोशी के पुत्र कार्तिक जोशी (22) दाएं हाथ के बल्लेबाज है और मध्यक्रम में खेलते हैं। उन्हें वैभव भट्ट की जगह टीम में सामिल किया गया था।
इससे पहले उत्तराखंड टीम के कप्तान रजत भाटिया ने टॉस जीतकर अरुणाचल को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। अरुणाचल की टीम 46 ओवर में 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। अरुणाचल के केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें क्षितिज शर्मा ने सर्वाधिक 57 रन बनाये। गेंदबाजी में मयंक मिश्रा ने 23 रन देकर चार विकेट लिये। उनके अलावा सन्नी राणा ने तीन और गिरीश रतूड़ी ने दो-दो विकेट हासिल किये थे।
हालाँकि अपनी पहली पारी खेलने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसकी सलामी जोड़ी 13 रन तक पवेलियन लौट गयी। इसके बाद कार्तिक और वैभव पंवार (59) ने जिम्मेदारी संभालकर तीसरे विकेट के लिये 148 रन जोड़े। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सौरभ रावत ने कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रनों की भागेदारी निभाई, सौरभ रावत 31 रन बनाकर बोल्ड आउट हुए। इसके बाद कप्तान रजत भाटिया ने अच्छे हाथ दिखाए ओर तेज तरार शतक ठोका। दूसरे छोर पर कार्तिक ने भी दोहरा शतक ठोककर इतिहास रचा, उत्तराखंड के लिए वे सौरभ रावत के बाद वह दोहरा शतक ठोकने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।