देहरादून। सांख्यकीय आंकड़े बताते हैं कि राज्य में चाहे रोजगार और कारोबार की हालत जो भी हों, प्रति व्यक्ति आय में अच्छी खासी बढ़ौतरी होने का अनुमान है। वर्ष 2019-20 में 2,02,895 रहने का अनुमान है। यह पिछले साल के मुकाबले 5.98 प्रतिशत बढ़ौतरी दिखाता है। वर्ष 2018-19 में 1,91,450 रुपये प्रति व्यक्ति आय थी।
अर्थ एवं संख्या निदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार (प्रचलित भावों पर राज्य सकल घरेलू उत्पाद ) वर्ष 2019-20 में 253.86 हजार करोड़ का स्तर प्राप्त करने का अनुमान है। जबकि 2018-19 में अर्थव्यवस्था का आकार 236.77 हजार करोड़ प्राप्त होने का अनुमान है। जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 7.14 प्रतिशत वृद्धि दिखाता है। वर्ष 18-19 में यह वृद्धि 7.64 प्रतिशत थी। नेशनल सांख्यिकी कार्यालय, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 29 मई 2020 को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नेशनल स्तर पर वर्ष 2019-20 में देश की आर्थिक विकास दर 7.2 प्रतिशत (अनुमानित) प्रदर्शित की गई है। वास्तविक सकल राज्य घरेलू उत्पाद (आधार वर्ष 2011-12) के अनुसार वर्ष 2019-20 में अर्थव्यवस्था का आकार 199.72 हजार करोड़ रुपये का स्तर प्राप्त करने का अनुमान है। जबकि वर्ष 2018-19 में अर्थव्यवस्था का आकार 191.48 हजार करोड़ प्राप्त होने का अनुमान है। वर्ष 2019-20 में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 4.30 प्रतिशत दिखाता है। वर्ष 2018-19 में यह वृद्धि दर 5.77 प्रतिशत अनुमानित है।