
फोटो- श्री बदरीनारायण के दर्शनों को पंहुचे स्पीकर अग्रवाल।
देवस्थानम बोर्ड की ओर से स्वागत करते अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विधानसभा अध्यक्ष ने सपत्नीक भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। कोरोना के संकट से मुक्ति की कामना की।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने बुधबार को सपत्नीक बदरीनाथ धाम पंहुचकर भगवान श्री हरिनारायण की पूजा/अर्चना की। एक भेंट मे श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सहित पूरा विश्व कोरोना संकट के कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्होने कहा कि भगवान बदरीनारायण जो संपूर्ण विश्व के पालनहार है। उनसे उत्तराखंड सहिब पूरे विश्व को कोरोना के संकट से जल्द से जल्द मुक्ति के लिए प्रार्थना की।
स्पीकर अग्रवाल ने कहा कि इन दिनो पुरूषोत्तम मास चल रहा है और पुरूषोत्तम मास मे भगवान के दर्शनो का ेशुभ माना जाता है इसीलिए वे सपरिवार भगवान नारायण के दर्शनो के पंहुचे है।
श्री अग्रवाल हेलीकाफ्टर से बदरीनाथ पंहुचे यहाॅ पंहुचने पर देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ, पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र कुमार चमोली, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल, अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला व बदरीनाथ के थानाध्यक्ष सतेन्द्र नेगी ने उनकी आगवानी की। अपर मुख्य कार्याधिकारी ने देवस्थानम बोर्ड की ओर से स्पीकर अग्रवाल को भगवान का प्रसाद व अंगवस्त्रम भेंट किया।











