फोटो- तपोवन पंहुचकर दिवंगत भाजपा नेता स्व0 थपलियाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते स्पीकर अग्रवाल ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने तपोवन पंहुचक दिवगंत भाजपा नेता मोहन प्रसाद थपलियाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल बदरीनाथ से हेलीकाफ्टर से जोशीमठ सेना हेलीपेड पर पंहुचे। यहाॅ से वे कार द्वारा सीधे तपोवन पंहुचें। जहाॅ भाजपा के दिवंगत नेता मोहन प्रसाद थपलियाल के धर पर जाकर उन्है श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान उन्होने स्व0 थपलियाल को बेहद मृदुभाषी व संागठनिक क्षमता की धनी ब्यक्तिव्त बताते हुए शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की प्रेरणा दी। उनका कहना था कि श्री थपलियाल के निधन से क्षेत्र व जनपद चमोली को क्षति तो हुई है अपितु भाजपा परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है।
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती व नगर भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, महामंत्री सदीप नौटियाल व प्रवेश डिमरी भी उनके साथ थे। इससे पूर्व सेना हेलीपेड पंहुचने पर भाजपा की ओर से जिला कार्यालय प्रभारी राकेश भंडारी व विधायक प्रतिनिध गुडडू लाल ने उनकी आगवानी की।











