
गैरसैंण। परिषदीय परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर टॉपर रह कर हाई स्कूल व इंटर उर्तीण करने वाले मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में इंटर में सूरज मलेठा पुत्र बासुदेव मलेठा ने 91प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 22वॉ स्थान व हाई स्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर गैरसैंण की छात्रा गीतांजली पुत्री विक्रम सिंह ने 95.63 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 13वॉ स्थान और जे एस एन एस एस के दीपक नेगी पुत्र जसपाल नेगी ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर 23वाँ स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्रों के इस सम्मान समारोह में विधायक एस एस नेगी ने कहा कि बड़ा गौरव व खुशी की अनुभूति होती है जब विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं की प्रतिभा सामने देखने को मिलती है युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है। उन्होंने बधाई और शुभकामनायें देते हुए मेधावी विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की है कहा कि कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्र में शिक्षा उन्नयन हुआ है। इस क्षेत्र के लोग विभिन्न क्षेत्रों में उंचे पदों पर रह कर देश की सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वह विधायक रहे या न रहें जीवन पर्यन्त हर वर्ष विधान सभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के गैरसैंण व कर्णप्रयाग ब्लाक के 25-25 मेधावी छात्रों को सम्मानित करते रहेंगे। वह इंटर में राइका पज्याणाखाल, मरोड़ा, सिलपाटा तथा हाई स्कूल में राण् हाई स्कूल झुमाखेत, महरगाँव, पिण्डवाली का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहने पर निकट भविष्य में सम्मानित करेंगे।कहा कि वह क्षेत्र के विद्यालयों को साधन संपन्न बनाने पर जुटे हैं। चाहे वह भवन हो या फर्निचर या अन्य उपकरण, उनकी सरकार सभी विद्यालयों में मानकों के आधार पर प्रयाप्त अध्यापकों को नियुक्त करने के लिए प्रयासरत है। आने वाले समय में इसका असर दिखने को मिलेगा।
सम्मान समारोह के सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी एम एस नेगी ने बताया कि ब्लाक गैरसैंण में इस वर्ष 24 इंटर कॉलेज और 39 राण्हाईस्कूलों के 1686 बच्चों ने हाई स्कूल परीक्षा में आवेदन किया था। जिसमें से 15 विद्यार्थी
किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहे और 1378 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की इस प्रकार प्रदेश स्तर पर गैरसैंण का परीक्षाफल 76 प्रतिशत रहा। इंटर में ब्लॉक के कुल 1246 बच्चों ने भाग लिया और 1065 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इस प्रकार गैरसैंण का परीक्षफल प्रदेश स्तर पर इंटर में 80 प्रतिशत रहा। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी को भाजपा पदाधिकारियों द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया । जिला मंत्री अवतार नेगी ने कहा कि विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी का विकास कार्यों में प्रदेश स्तर पर तीसरे स्थान पर रहने पर उनका स्वागत किया गया है।
इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह चौहान, जे एस एन एस एसव के प्रधानाचार्य धनसिंह नेेगी, कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य, भाजपा के मंडल अध्यक्ष महावीर रावत, गैरसैंण नगर अध्यक्ष मंगलनारायण सिंह, पूर्व नपं अध्यक्ष गंगासिंह पंवार, ब्लाक प्रमुख शशि सौरियाल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय रावत, राजेंद्र नेगी, पृथ्वी सिंह
बिष्ट, जसपाल नेगी, कनिष्ट प्रमुख हेमेंद्र कुुुंवर, अवतार सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।