फोटो– युवा उद्यमी प्रेक्षा कपरूवाण
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत शनिवार को युवा उद्यमियोें से वेबिनार द्वारा लाइव संवाद करेंगे। इस संवाद में पैनखंडा की युवा उद्यमी प्रेक्षा कपरूवाण को भी संवाद के लिए आमंत्रित किया गया है।
मुख्यमत्री द्वारा प्रदेश के युवा उद्यमियों से संवाद कर उनके अनुभवों व भविष्य की उनकी योजनाओं के बारे मंे विस्तार से वेबिनार के माध्यम से लाइव संवाद करेंगे। यह संवाद शनिवार को पूर्वान्ह 11बजे से होगा। इस सवांद कार्यक्रम में पैनख्ंाडा जोशीमठ की बेटी प्रेक्षा कपरूवाण के अलावा 6 अन्य युवा उद्यमी भी लाइव प्रतिभाग केरेगे।
युवा उद्यमियों के वेबिनार लाइव संवाद में उत्तराख्ंाड उच्च शिक्षा विभाग की वाइस चियर पर्सन दीप्ति रावत व सचिव मुख्य मंत्री राधिक झा भी मौजूद रहेगी।
गौरतलब है कि पैनख्ंाडा जोशीमठ की बेटी प्रेक्षा कपरूवाण वर्तमान मे नोएडा मे अल्फा ए आई कंपनी की सह संस्थापक है इनकी ये कंपनी डाटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काम करती है। प्रेक्षा इससे पूर्व आईआईटी दिल्ली, आईआईएम काशीपुर व बडोदरा -गुजरात मे टेडेक्स टाॅक शो मे ब्याख्यान दे चुकी है। इसके अलावा प्रेक्षा कपरूवाण को वर्ष 2019 मे नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व के 13देशों की यूनिवर्सिटी के कुलपतियों की मौजूदगी मे ’’एमिटी कारपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड-2019से भी नवाजा जा चुका है। मुख्यमंत्री से पैनखंडा की बेटी के संवाद को लेकर पूरे क्षेत्र मे उत्साह का माहौल है।











