जम्मू कश्मीर के राजौरी में माइन ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हुए अल्मोड़ा जनपद के लांस नायक सूरज सिंह की पार्थिव देह आज सेना के विशेष हेलीकॉप्टर में अल्मोड़ा पहुंचा। यहां आर्मी ग्राउंड में श्रद्धजंलि दी गई। इस दौरान केंद्रीय कपड़ा मंत्री अजय टम्टा सहित सेना के तमाम अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौके रहे।
यहां से उनका पार्थिव देह को सेना के वाहन से उनके मूल गांव पलड़ीगूंठ भनौली ले जाया जा रहा है, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि होगी। पार्थिव देह के साथ भनोली के एसडीएम अवधेश कुमार भी रवाना हो रहे हैं।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में माइन ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हुए 8 कुमाऊं रेडीमेंट के जवान लांस नायक सूरज सिंह घर में एकमात्र कमाने वाले थे। नया घर बनाने के लिए सूरज ने अपने पिता को पैसे भी दिए थे। सूरज के छुट्टी में आने के दौरान नया घर बनकर तैयार भी हो गया था। सूरज की कमाई से ही घर का खर्चा चल रहा था। सूरज के पिता की भनोली में एक छोटी सी दुकान है।
इन छुट्टियों में सूरज से गांव वालों ने पूछा भी था कि शादी कर रहे हो क्या। तब सूरज ने कहा था अभी मेरी बहन की शादी होनी है उसके बाद अपनी शादी के बारे में सोचूंगा। सूरज के पिता ने बताया कि दादा से ही उन्हें देश सेवा की प्रेरणा मिली। पालड़ी गांव में 70 से 80 परिवार रहते हैं। जिनमें भाकुनी परिवार के साथ से आठ लड़के सेना में हैं और देश सेवा कर रहे हैं।