देहरादून। नवक्रांति स्वराज मोर्चा ने शिक्षा सचिव को ज्ञापन देकर शिक्षा विभाग में बैकलाग के पदों को भरने का आग्रह किया है।
नवक्रांति स्वराज मोर्चा के सचिव एडवोकेट गंभीर सिंह चैहान ने शिक्षा सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में बैक लाग के 172 पद रिक्त हैं। शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत की गई सहायक अध्यापक की विज्ञप्ति में बैकलाग के पदों को अलग से उक्त विज्ञप्ति में समायोजित करने का आग्रह किया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए वाद्य होना पड़ेगा। शिक्षा विभाग इसके लिए जिम्मेदार होगा।











