फोटो- सतोपंथ झील व आस-पास कूडा उठाते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सतोपंथ ट्रैक पर युवा समाजसेवी पंकज हटवाल ने चलाया सफाई अभियान।
युवा समाज सेवी पंकज हटवाल ने अपने 12सदस्यीय टीमे के साथ सतोपंथ ट्रैक के पूरे क्षेत्र मे सफाई अभियान संचालित कर मार्ग पर विखरे कूडे व प्लास्टिक का एकतित्र कर बदरीनाथ मे डंपिंग जोन तक पंहुचाया।
इस दौरान सतोपंथ झील के आस-पास के साथ ही चक्रातीर्थ, लक्ष्मीवन,बसुधारा व मातामूर्ति मंदिर एरिया मे भी सफाई अभियान चलाया गया। गौर तलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष मई माह से पर्यटक का वहाॅ पंहुचना नही हो सका था। बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद से तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को सतोपंथ का रूख करना शुरू किया। अभी कडाके की ठंड के वावजूद प्रकृति पेमी पर्यटक व तीर्थयात्रियों का आवागमन जारी है।