

फाटो–
01-इण्टर मीहिएट स्तर-छात्र हार्दिक कंडारी ।
02- छात्रा—- मेघा सनवाल ।
हाईस्कूल स्तर- छात्र सौरभ विष्ट।
वीडियो- छात्र हार्दिक कंडारी ।
वीडियो- प्रधानाचार्य एसपी चमोला ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने एक बार फिर परचम लहराया। प्रदेश की मैरिट सूची मे इस बार दो छात्रों व एक छात्रा स्थान पाने में सफल रहे।
सीमांत धार्मिक एव पर्यटन नगरी जोशीमठ मे विद्या भारती से सबंद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज का परीक्षा परिणाम इस बार भी बेहतर रहा है। इस विद्यालय के इण्टर मीडिएट स्तर पर छात्र हार्दिक कंडारी ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की मैरिट सूची मे 16वाॅ स्थान पाया है। जबकि मेधा सनवाल ने 90;8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की सूची मे 23वाॅ स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार इसी विद्यालय के सौरभ विष्ट ने 94प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मैरिट सूची मे 21वाॅ स्थान हासिल किया है।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला के अनुसार हाईस्कूल मे विद्यालय स्तर पर किसन उनियाल ने 91;2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा , दीक्षा दानू ने 89;6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा ,दीब्याशीं जयश्री ने 87प्रतिशत अंक प्राप्त कर चैथा व रोशन भटट ने 86;6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे पाॅचवा स्थान प्राप्त किया है। उन्होने बताया कि हाईस्कूल स्तर पर विद्यालय के परीक्षाफल 97;2 रहा है, हाईस्कूल मे 55छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान व 10 छात्र-छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल स्तर पर 28छात्र-छात्राओ ने 75प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है।
प्रधानाचार्य श्री चमोला के अनुसार इण्टर मीडिएट स्तर पर हार्दिक कंडारी व मेघा सनवाल के अलावा 89प्रतिशत अंक प्राप्त कर दिब्या भटट ने तीसरा ,87प्रतिशत अंक प्राप्त कर अवतिंका राणा ने चैथा व 86प्रतिशत अंक प्राप्त कर सुप्रिया चमोला ने पाॅचवा स्थान हासिल किया है। इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा मे कुल 87छात्र-छात्राएं सम्मलित हुई। और 91;95 प्रतिशत परीक्षाफल रहा है।
प्रदेश मैरिट मे 16वाॅ स्थान हासिल करने वाले हार्दिक कंडारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनो केा देते हुए कहा कि वे इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे जाकर देश की सेवा करना चाहते है। प्रदेश मैटिर मे 24वाॅ स्थान हासिल करने वाली मेघा सनवाल आपीएस बनना चाहती है। मेघा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया ।
गौरतलब है कि सीमांत नगर जोशीमठ के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र-छात्राएं वर्ष 2012 से निरंतर प्रदेश की मैरिट सूची मे स्थान बनाने मे सफल रहे हैं। इस बार तीन छात्र-छात्राओ ने मैरिट सूची मे स्थान पाया तो इससे पूर्व 16छात्र-छात्राएं प्रदेश की मैरिट सूची मे स्थान बनाने मे सफल रहे है।
छात्रों की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जव भविष्य की कामना की है। श्री चमोला ने कहा कि सीमांत क्षेत्र मे निवासरत विषम भौगोलिक परिस्थितियों के वावजूद इस विद्यालय के छात्र-छात्रांए मैरिट मे स्थान हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है।











