पिथौरागढ़ के संगम होटल में सर्वजन स्वराज पार्टी के वरिष्ठ महासचिव डीके पाल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पार्टी अपने संगठन को मजबूत कर रही है। अगले 30 दिन के अंदर पार्टी 13 जनपद, 8 महानगरों के सम्पूर्ण संगठन बनाने के साथ-साथ सभी जनपदों के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर भी मनोनयन सभी जिला अध्यक्षों की संतुति पर कर दिया जाएगा।
साथ ही पार्टी ने उससे अगले 15 दिन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष अपनी विधासभाओ की 16 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन करने का लक्ष्य दिया है। इस प्रकार आज से 45 दिनों के अंदर उपरोक्त कार्य को पूरा करने के उपरांत सभी जनपद व विधानसभाओ के समस्त पदाधिकारीगण मिलकर अगले 60 दिनों के अंदर राज्य के समस्त 10670 बूथों पर बूथ अध्यक्ष व 10 सदस्यीय समिति का गठन करने का पार्टी ने महत्वपूर्ण लक्ष्य रखा।इस प्रकार आने वाले 3 माह के अंतराल में पार्टी अपने संगठन को मजबूत कर लेगी ।
प्रेस वार्ता के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डीके पाल ने बताया कि पार्टी राज्य के प्रधानों की मांग पर तथस्ट हैएइस मुद्दे पर पार्टी पूरा अध्ययन कर रही हैएप्रधानों की मांग है कि उत्तराखंड राज्य में भी सरकार सम्पूर्ण पंचायती राज कानून को पूर्णतः लागू करें, जिससे राज्य के प्रधानों के अधिकारों की रक्षा की जा सके उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके उनके मानदेय पर संतुष्टि की जा सके और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके ।
पाल ने राज्य में लोकपाल के गठन की भी मांग की है जिससे राज्य के विभागों में अधिकारियों की जिमेदारी तय हो सके। और राज्य को भ्र्रष्टाचार मुक्ति की और ले जाया जा सके। सरकार राज्य हित पर गंभीरता से काम नहीं कर रही है, जिसके कारण राज्य में भ्रष्टाचार पर उहापोह की स्तिथि बनी हुई है राज्य का कर्मचारी अपनी कई मांगो पर आमादा हैं।और आंदोलन की तैयारी में है। वही राज्य के राज्य आंदोलनकारियों की 3 माह से भी ज्यादा की पेंशन बकाया हो गई है हमारी पार्टी राज्य आंदोलन कारियो के उज्ज्वल भविष्य के लिये चिंतित है और सरकार से उनकी पेंशन को तुरंत देने की मांग करती हैं ।
वही राज्य के प्रधानों की मांग पर भी पार्टी आंदोलन के लिये रणनीति तैयार कर रही है। जबकि सरकार को 15 दिन के अंदर अपनी मांग पर निपटारे की मांग पर सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देने वाले प्रधान संगठनों के साथ खड़ी है, सर्वजन स्वराज पार्टी ।
आज ही बागेश्वर शहर में देहरादून से पहुचे पार्टी महासचीव डीके पाल के 7 दिन के कुमाऊ दौरे का आज दूसरा दिन बागेश्वर में मीडिया से रूबरू होने के बाद बागेश्वर के कई छेत्रिय संगठनों व अन्य पार्टी के नेताओ से मीटिंग के उपरांत उन्हें पार्टी से जोड़ने की कवायद को बताते हुए कहा कि पार्टी राज्य के नोजवानो, मातृशक्ति व जनमानस से राज्य की अपनी पार्टी, सर्वजन स्वराज पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।
क्योंकि सर्वजन स्वराज पार्टी राज्य के समुचित विकास को करने की बात पर जोर दे रही है इसलिए राज्य में प्रचार प्रसार कर एक जघन सदस्य अभियान भी चला रही है। राज्य के हर जनपद में पिछले 15 दिनों से 13 के13 जनपदों में पार्टी बहुत गंभीरता से इस कार्यक्रम को चला रही है । सर्वजन स्वराज पार्टी राज्य और अल्मोड़ा जनपद के नोजवानों व जनमानस के साथ खड़ी है। राज्य की मातृशक्ति की आवाज जो 4 दसको से मेरे राज्य की गलियारों में गूंज रही है ।
नशा नहीं रोजगार दो
पर पार्टी ने रणनीति तैयार कर ली है, इस मुद्दे पर हम भी अड़े अध्धयन की भूमिका में है और जल्दी ही ये मुद्दा राज्य की गलियों में सर्वजन स्वराज पार्टी लेकर चलने के लिए तैयार है। इस आंदोलन को पार्टी राज्य व्यापी आंदोलन ही नही बल्कि एक बड़े जन आंदोलन के रूप में खड़ा करने की सोच रखती है। जन जन तक जाएंगे और राज्य की कई दसको से पड़ी जरूरी मांग
राज्य में सब कुछ है, जल है, जमीन है, सड़क है हर व्यवस्था है, कुदरत की अपार देंन संपदा जड़ी बूटी, बागवानी आदि है ।
हा नहीं है तो केवल और केवल अभी तक कि सरकारों या ये कहे कि राष्ट्रीय दलों की सरकारों के पास राज्य हित की सोच नहीं है। नीतियां नही है, बल्कि राज्य की अपनी संस्कृति बचाने के प्रति जिम्मेदारी ही नही है, राज्य में अभी तक कि सारी सरकारें फेल हो गई है, राज्य नीति विहीन हो गया है, रोजगार विहीन हो गया है, राज्य के संसाधनों का उपयोग भी ठेकेदारों के हाथों में जा रहा है, नौकरिया बढ़ने की बजाय खत्म होती जा रही है। न नए उद्योग न ही नए रोजगार के काम सृजित हो रहे है। सरकार बयूरो क्रेट के हवाले से चल रही है, पहाड़ सुने हो रहे है, इसकी जिम्मेदार अभी तक की सरकारों की है।
इस सबके लिए ही हमारे राज्य में सर्वजन स्वराज पार्टी का गठन हुआ है, पार्टी की सोच बड़ी है, हम राज्य के जल जंगल और जमीन पर राज्य के जनमानस हित की योजनाओं पर नीतियों की बात कर रहे है, हमारे संसाधन हमारे राज्य के हित में काम में आए ऐसी नीतिओ को पर काम कर रहे है, राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी पर रोक लगा कर राज्य के जनमानस व युवाओ के लिये नोकरी के आयाम खुलेंगे। हमारे पास सब कुछ है, सोच भी है, नीतियां बनाने की छमता भी हैं और एक शसक्त और समृद्ध उत्तराखंड राज्य बनाने की मजबूत सोच व प्लानिंग भी तैयार है, जिसे जनता के बीच जाकर अपने कार्यक्रम व प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन जन को बताएंगे, जगायेंगे और सर्वजन स्वराज पार्टी की सोच सबका स्वराज, यानी अधिकार मीले और सबके हाथों को काम मीले ऐसी नीति व्यवस्था बनाएंगे। इसलिए आओ मिलकर एक साथ चले, उत्तराखंड राज्य के नोनिहालों के भविष्य को मजबूत बनाये, सर्वजन स्वराज पार्टी के संग चले।











