देहरादून। सर्वजन स्वराज पार्टी का एक कार्यक्रम देहरादून महानगर द्वारा स्वराज जनजागरण सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से राज्य की जनता के पास हमारी पार्टी जन जन तक ले जाएगी और जनता के माध्यम से हम अभी तक 20 सालों की सरकारों से व उनकी पार्टियों से 20 साल का जवाब मांगेंगे। हिसाब लेंगे और ज्वलन्त सवालों को साथ लेकर जनता के बीच जाएंगे।
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगतराम डोगरा ने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि हमारी पार्टी डॉ देवेश्वर भट्ट के नेतृत्व में मजबूती के साथ हम जनता के मुख्य सवालों को उठा रहे है और जनता भी समझ रही कि अभी तक कि सरकारों ने केवल और केवल राज्य के संसाधनों को लूटने के अलावा कोई ऐसा काम नही किया है जिससे राज्य के जनमानस का भला हो सके ।
इस अवसर पर पार्टी वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके ने अभी तक की सरकारों पर 20 साल 20 बड़े सवाल खड़े किए जो कि राज्य हित में अभी तक की सरकारों ने कुछ नही किया है। डीके पाल ने बताया कि अभी तक की सरकारें न तो राज्य की संम्पत्तिया यू पी से वापस ला पाई है और न ही अभी तक की किसी भी पार्टी की सरकारों ने राज्य के नोजवानों को रोजगार यानी सरकारी नौकरियां दे पाई हैं।जबकि आज भी राज्य का नोजवान राज्य से नौकरी के लिए आज भी बदस्तूर पलायन कर रहा है। हमारी पार्टी सर्वजन स्वराज पार्टी राज्य के किसानों के काले बिल को संसद से तुरंत वापस लेने की मांग करती है, हम राज्य की स्वाश्थ्य, शिक्षा व सड़कों ंके प्रति राज्य सरकारों के रवैये से भी खुश नही हैं। हमारे पहाड़ी गांवों में आज भी व्यवस्थाओं का अभाव है। राज्य आंदोलनकारियों के राज्य बनाने का सपना केवल सपना बन कर रह गया है। इसलिए हम जनता के सवालों को लेकर जनता के बीच जा रहे है और अभी तक की सरकारों से 20 साल 20 सवालों पर सवाल करेंगे, हिसाब लेंगे। इस अवसर पर पार्टी के अन्य साथी नेता डीके पाल, एम एम साहिल एगोरी रौतेला एदुर्गा प्रसाद एअशीष नॉटियालएविलाश गॉडएजितेंद्र सिन्धवालएहरीश थपलियालएबिजेंद्र सिंह बिष्टएअनिल पूरी, कविता डंडरियाल, अखिल गुर्जर, अनुज ठाकुर, मनीष कुमार, डॉ कुलदीप ब्यास, शीशपाल रौतेला, संजय सेमवाल, जीएस रावत, दीपा रौथाण, दीपा रावत, बृन्दा जी एंपी थापा, पवन, संजू, अभिशेक धोण्डियाल, अंकित कोली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, आशीष नॉटियाल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिन्धवाल व पूरी महानगर टीम को साथ लेकर किया जा रहा है। पार्टी इस कार्यक्रम को 10 दिन के अंदर राज्य के 8 महानगरों में महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया जाएगा।