
देहरादून। सर्वजन स्वराज पार्टी की एक प्रेस वार्ता पार्टी मुख्यालय नेहरू कॉलोनी में संम्पन्न हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय दलों से कई मजबूत साथी कार्यकर्ताओं ने सर्वजन स्वराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रेस में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगतराम डोगरा व राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव डीके पाल सहित पार्टी के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जनपद देहरादून के प्रभारी श्री आशीष नॉटियाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कई मुख्य साथियों ने पार्टी में विश्वास रखते हुए पार्टी की सदस्यता ली। मुख्य रूप से बीजेपी देहरादून, डोईवाला विधानसभा छेत्र से युवा नेता दुर्गा यादव व कई अन्य साथी जिनमे कुलदीप, आमिर, भरत, मनोज पूरी, राजीव पूरी, सोनू डोबरियाल, सुभम, पंकज, सुमित, अनुज आदि नोजवानों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष जगतराम डोगरा ने बताया की राज्य में पार्टी के मजबूती से संगठन पर काम कर रही है, इसलिए राज्य का नौजवान सर्वजन स्वराज पार्टी पर भरोसा कर रहे है और उसी का परिणाम है कि राज्य में पार्टी मजबूत हो रही है। वही पार्टी के महासचिव डीके पाल ने कहा कि पार्टी राज्य के नोजवानो की लड़ाई लड़ रही है राज्य के नोजवानो के रोजगार व नौकरी के लिए हम लोग चिंतित है और 108 संविदा व आंगन बॉडी व आशा बहनो के लिये पार्टी जन आंदोलन की तैयारी कर रही है और जल्दी ही युवाओ को साथ लेकर पार्टी एक समेलन कर आंदोलन की नींव रखने का महत्वपूर्ण काम करेगी ।
इस अवसर पर पार्टी के नेता महासचिव राजेश बनवाला, एम एम साहिल, आशीष नौटियाल, अनिल पूरी, संदीप पंत, खुर्शीद अहमद, सतीश जोशी, माथुर, अभिशेख, अंकित, पवन, शाइना अंसारी सहित आदि उपस्तिथ रहे ।