
देहरादून। राज्य में आज 199 संक्रमित चिन्हित हुए। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 7065 तक पहुंच गया है। जिस गति से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार को पार कर गई है, उससे यह चिंता सताने लगी है कि इस ब्रेक लगाना अब आसान नहीं होगा। चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
रात्रि 8 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 185 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पतालों से घरों को लौटे। एक हफ्ते पहले एक दौर ऐसा भी था, जब पहाड़ मंे संक्रमण की गति बहुत धीमी हो गई थी। बागेश्वर और रुद्रप्रयाग दो जिले ऐसे थे, जहां एक्टिव संक्रमित कई दिनों तक शून्य रहे, लेकिन यहां भी अब एक्टिच संक्रमितों की संख्या 6-6 हो गई है। दूसरे पर्वतीय जिलों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। इसलिए पहाड़ पर एक बार फिर से संकंट का वह दौर लौटने की आशंका बढ़ गई है, जब प्रवासियों के आने से एकदम संक्रमित बढ़ गए थे।











