हरेला पर्व पर ग्राम सारनी के युवाओं ने 150 पौध का रोपण कर मिसाल की कायम। पौध रोपण के साथ साथ उन्होंने इन पौधों की देखभाल के जिम्मा भी लिया।
आज के दिन प्रतिदिन बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से निजात एव प्राकृतिक संवर्धन एव सौंदर्य सजग तथा पर्यावरण बचाने हेतु बहुत बड़ा प्रयत्न एवं परिश्रम है। पौधरोपण में शामिल युवा राजेन्द्र, दिनेश, पवन, राहुल, फकीरा, प्रमोद, वीपिन, अतर संजय, विकेश, दिगंबर, चमन, तिलक, जोगेंद्र, वीरेंद्र, फतेह, रविन्द्र, महिपाल, राकेश, ऋतिक, नरेश, कल्याण, सुरेश, जयपाल आदि थे ।