उत्तरकाशी। सारीगाड़-कण्डारी मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन दुर्घटना हो गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। साथ ही दस से अधिक लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं।
प्राथमिक सूचना के अनुसार यूटिलिटी वाहन में एक दर्जन लोग सवार थे। वाहन कहां जा रहा था, इसकी पूरी सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार वाहन अनियंत्रित होकर काफी नीचे खाई में जा गिरा। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में पुलिस, राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ जुटे हुए हैं।