गैरसैंण। सीएचसी की चिककित्सा टीम ने गांवों में जाकर बाहर से आये हुए प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य जांच की।
टीम द्वारा ब्लॉक के दूरस्थ गांवों सारकोट, घंडियाल तल्ला, फरकंडे, खाल कुमखोड़ी आदि गांवों में स्वास्थ्य की जांच करते हुए लोगों को सोशल दूरी बनाये रखने और मास्क पहनने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और सेनीटाइजर करते रहने की सलाह देते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारियां दी। चिकित्सा टीम में डॉण् राजेश गैड़ी, डॉ ण् मानवेंद्र पाल तथा फार्मण्शेलेंद्र व शंकुतला पंवार मौजूद रहे ।












