
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
अब जिले के सुदूरवर्ती राजकीय महाविद्यालय में सुमार तलवाड़ी के छात्र. छात्राओं को भी 4 जी इंटरनेट वाई.फाई सेवा का बेहतरीन लाभ मिल सकेगा। मंगलवार को थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने बकायदा इस सेवा का विधिवत शुभारंभ करते हुए इसके लिए लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हुए छात्र. छात्राओं को बधाई दी।
तलवाडी कालेज में वाई.फाई सेवा का एक समारोह में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए थराली विधानसभा की विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि सूचना क्रांति के इस दौर एवं कोविड़ 19 के इस संकट काल में तलवाड़ी कालेज में राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से वाई.फाई सेवा शुरू होने से यहां पर अध्ययनरत छात्र.छात्राओं के साथ ही प्राध्यापकों को काफी अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने छात्रों से इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठा कर बेहतरीन शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। इस मौके पर कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ शंकर राम ने कहा कि वाई.फाई सेवा शुरू होने के चलते छात्रों को अध्ययन में आने वाली तमाम दिक्कतों से निजात मिल जाएगी। इसके साथ ही उन्हें देश दुनिया की तमाम नई.नई जानकारियां समय पर घर पर ही मिल जाएगी। जिससे उनके सामान्य ज्ञान का स्तर काफी बढ़ जाएगा।इस अवसर पर थराली की ब्लॉक प्रमुख कविता देवीए भाजपा मंडल इकाई के अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी के साथ ही कालेज के प्राध्यापकए कर्मचारी एवं छात्र.छात्राओं ने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रतिभा आर्य एवं कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम नेगी ने किया।