जोशीमठ आ रहा सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्थ। तीन जवान घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना का एक ट्रक गौचर से औली आ रहा था कि स्थान टंगनी मे काली मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरा।
दुर्घटना मे सेना के तीन जवान घायल हुए हैं। जोशीमठ थानाध्यक्ष जे एस नेगी के अनुसार घायल तीनो जवानों को सेना अस्पताल जोशीमठ लाया गया है।जहाँ उनका उपचार चल रहा है।











