फोटो.एप्पल फेडरेशन की पहली बैठक मे मौजूद सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ। एप्पल फेडरेशन का उत्तराखंड में आज गठन किया गया है। इसकी पहली बैठक आज सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विधानसभा कार्यालय कक्ष में हुई इस फेडरेशन में सेब के किसानों को अध्यक्ष उपाध्यक्ष और निदेशक बनाया गया है। फेडरेशन राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत काम करेगा। परियोजना किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास करेगी।
मंत्री डॉ रावत हर 2 महीने में से फेडरेशन की समीक्षा बैठक करेंगे। सहकारिता मंत्री ने आज आज स्पष्ट कहा की उत्तराखंड सेब उत्पादन में तीसरे स्थान पर है, उत्तराखंड को दूसरे स्थान में हर हालत में आना है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार किसानों की पूरी मदद करेगी। गौरतलब है कि कश्मीर सेब उत्पादन में नंबर एक पर है। नंबर दो पर हिमाचल है। नंबर तीन पर उत्तराखंड है। नंबर चार पर अरुणाचल है और नंबर पांच पर त्रिपुरा है। उत्तराखंड में हर साल करीब एक करोड़ किलो सेब उत्पादन होता है। सहकारिता मंत्री डॉ रावत व सहकारिता कि शासन के सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम सेब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बागानों का स्थलीय निरीक्षण और किसानों को आ रही कठिनाइयां और समस्या को धैर्य पूर्वक सुनते हैं और निदान कराते हैं। परियोजना के अपर कार्यपालक निदेशक श्री बीएम मिश्र हैं। जो उत्तराखंड सहकारी समितियों के रजिस्टार भी हैं तथा परियोजना के परियोजना निदेशक श्री आनंद डी शुक्ल हैं।
एप्पल फेडरेशन पदाधिकारियों की सूची
श्री जगत सिंह, नौगांव अध्यक्ष
श्री अमृत सिंह नागर आराकोट उत्तरकाशी उपाध्यक्ष
श्री प्रताप सिंह रावत चकराता निदेशक
श्री रघुवर दास नैनीताल निदेशक
श्री देवेंद्र चंद्र भट्ट पिथौरागढ़ निदेशक
श्री जयेन्द्र सिंह हर्षिल उत्तरकाशी निदेशक
श्री गोविंद सिंह अल्मोड़ा निदेशक
श्री राजेन्द्र सिंह पुरोला निदेशक
श्री अमर सिंह, पौड़ी गढ़वाल निदेशक
श्री राकेश भंडारी चमोली निदेशक
श्री देवेंद्र पंवार रुद्रप्रयाग निदेशक
श्री विपिन पैन्यूली सचिव एप्पिल फेडरेशन हैं।
एप्पल फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों ने आज कहा सरकारी स्तर पर बड़े प्लेटफार्म पर किसानों की सुनवाई होनी ही बड़ी बात है। अगली बैठक देवेंद्र पंवार के रुद्रप्रयाग जनपद के एप्पल बागान में होगी। श्री पवार ने दो करोड़ रुपए के एप्पल के बागान लगाएं हैं। रुद्रप्रयाग में और लोग भी उनसे प्रेरणा ले रहे हैं। श्री पवार वैज्ञानिक तरीकों को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं।
यह समीक्षा बैठक मंत्री डॉ रावत की अध्यक्षता में होगी। प्रदेश के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। अलग.अलग जनपदों में किसानों के सेब के बाद आना में समीक्षा बैठक करने की सहमति बनी। मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि फेडरेशन के पदाधिकारी दूसरे राज्यों और देश का भ्रमण करेंगे और वहां के सेब उत्पादन को परखेंगे। सेब दुनिया का ऐसा फल है जिसकी डिमांड हर देश हर राज्य को रहती है।












