संवाददाता कुलदीप चौहान
देहरादून। नवक्रांति कार्यकर्ताओं ने सेवायोजन कार्यालय की खामियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया ।
उत्तराखंड प्रदेश में सेवायोजन विभाग समस्याओं का समाधान करने में विफल रहा है। बेरोजगारों को वांछित लाभ नहीं मिल पा रहा है । सेवायोजन विभाग जिसका मुख्य कार्य बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना है, उसके विपरीत विभाग विफल साबित हुआ है। सेवायोजन विभाग के माध्यम से रोजगार कभी बेरोजगारों को मिला नहीं परंतु दूसरे माध्यमों से जो रोजगार मिलना था, उसमें हमेशा सेवायोजन का पंजीकरण एक अनावश्यक रोड़ा बना हुआ है। सेवायोजन के अनावश्यक पंजीकरण के चक्कर में बेरोजगार युवाओं को बहुत परेशान होना पड़ता है। अतः उक्त मामले को जल्द संज्ञान में लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें, अन्यथा बेरोजगारों के साथ मिलकर नव क्रांति उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने में गंभीर सिंह चौहान, कुलदीप चौहान, दिनेश वर्मा दिनेश शर्मा, अंकित चौहान, विरेंद्र आदि मौजूद रहे।










