गैरसैंण। खनसर घाटी के झुमाखेत गांव में पी एम जी एस वाई की निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर वर्षाती नाले में स्कवर नहीं बनने से नाले का पानी मकानों और खेतों की ओर बह रहा है, जिससे तमाम मलबा खेतों और घरों में घुस रहा है।
सड़क पर सुरक्षा वाल भी नहीं होने से अवासीय मकानों में खतरा बना हुआ है। बुधवार की रात्रि को भारी वारिश के चलते नाले के
पानी के बहाव से एकबांज का पेड़ गिर कर गौशाला के ऊपर गिर गया है । बारिश की संभावनाओं को देखते हुए ग्रामीण दहशत के साये में जी रहे हैं।
ग्रामीण नयन मढवाल, आलम सिंह, भवानसिंह, जगमोहन सिंह, राजेंद्र सिंह ने विभाग से शीघ्र ही नाले में स्कपर और निर्माणाधीन सड़क पर सुरक्षा वॉल निर्माण करने की मांग उठाई है।