प्रकाश कपरूवाण
चमोली। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उत्तराखंड राज्य के चमोली जनपद ने अपना परचम लहराया है। मिनिस्ट्री आॅफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स की पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्वच्छ गंगा सिटी की श्रेणी में चमोली जिले के तीन शहरों ने टाॅप 10 में जगह पाने में सफलता हासिल की है। स्वच्छ गंगा शहर में नगर पालिका परिषद गौचर ने तीसराए जोशीमठ ने चैथा तथा गोपेश्वर ने आठवाॅ स्थान हासिल किया है। इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत ष्सिटिजन फीडबैक श्रेणीष् की रैकिंग में नगर पंचायत नंदप्रयाग को पूरे देश में पहला स्थान मिला है। जो कि जनपद चमोली सहित पूरे प्रदेश के लिए बडे गर्व की बात है।
गुरूवार को भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का एलान किया। स्वच्छता सर्वेक्षण की विभिन्न कैटीगरी में अव्वल रहे शहरों एवं निकायों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष डाण् हिमानी वैष्णव ने देहरादून में आयोजित स्वच्छता महोत्सव में प्रतिभाग कर कार्यक्रम के साक्षी बनें। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान शहरी नागरिकों से फीडबैक के माध्यम से केन्द्रीय टीम ने शहरों में स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों का सर्वे किया था। जिसके आधार पर शहरों और निकायों को विभिन्न कटैगरी में रैकिंग दी गई।
जिला प्रशासन की रेग्यूलर माॅनिटरिंग से स्वच्छता को लेकर जिले की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों ने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किए है। विकास योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया। इस बार जिले की नगर निकायों को आवार्ड मिलने की पूरी उम्मीद भी थी। निकाय टीमों ने अपने नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाकर घर.घर से जैविक और अजैविक कूड़े को अलग करने तथा नगर को स्वच्छ एवं साफ रखने में भरसक मेहनत की है। इसी का परिणाम है कि जिले की अधिकांश नगर निकायों को देश के स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान मिला है।
स्वच्छ गंगा सिटी की श्रेणी में नगर पालिका परिषद जोशीमठ, गौचर तथा गोपेश्वर ने टाॅप 10 में जगह बनाने में बडी कामयाबी हासिल की है। जबकि नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग को इस श्रेणी में 13वाॅ तथा नगर पंचायत नंदप्रयाग 22 वाॅ स्थान मिला है।