फोटो- अनियंत्रित यूटिलिटी वाहन वाइक सवार के ऊपर चढा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ-मलारी रोड पर एक दुर्दनाक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वाहन चालक ने सड़क किनारे खड़े दो बाइक सवारों को कुचल डाला, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार बीती रात्रि जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर स्थान तपोवन में एक यूटिलिटी वाहन ने सडक किनारे वाइक खडी कर बैठे दो लोगांे को कुचल दिया। घटना मंे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की मृत्यृ हायर सेंटर पंहुचने से पूर्व ही रास्ते में हो गई थी। पुलिस ने वाहन सीज कर वाहन चला रहे वाहन स्वामी करण सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है।
घटनाक्रम के अनुसार मलारी से जोशीमठ की ओर आ रही यूटिलिटी वाहन न0यू0के011 सीए-0914 के चालक ने तपोवन में तप्तकुंड के ऊपर वाइक खडी कर साइड में खडे दो युवकों को कुचल दिया था। बताया जा रहा है कि यूटिलिटी चालक ने ब्रेक तो मारा लेकिन वाहन रपटने के कारण साइड में खडे वाइक सवारों के ऊपर जा पंहुचा। जिसके चलते वाइक सवार दीपचंद्र शर्मा-50वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे वाइक सवार संतोष सुंद्रियाल-28 वर्ष को गंभीर अवस्था मे सीएचसी जोशीमठ पंहुचाया गया। सिर में गहरी चोट होने के कारण उसे तुरंत हायर सेंटर रैफर किया गया। लेकिन पीपलकोटी पंहुचने पर उसकी भी मृत्यु हो गई।
जोशीमठ थानाध्यक्ष जेएस नेगी के अनुसार दोनों शवों का पंचनामा भरकर शवों का जोशीमठ में ही पोस्टमार्टम करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक दीप चंद शर्मा के छोटे भाई नीतिश शर्मा की तहरीर पर यूटिलिटी वाहन को सीज कर वाहन स्वामी करण सिंह रावत जो उस वक्त स्वयं वाहन ड्राइव कर रहा था के विरूद्ध रोड एक्सीडेंट एक्ट की धारा 279/304 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है।