पौड़ी: डबल इंजन सरकार और सडकें बदहाल ये कभी किसी ने सोचा नहीं था। दरअसल, कई महीने बीत गए लेकिन बरसात में टूटा पुल अब तक सही नहीं हो सका, जिसकी वजह से हजारों ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब दर्द काफी अधिक बढ़ गया तो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल कर इसे सरकार तक पहुँचाने का निर्णय लिया है।
वैसे तो सोशल मीडिया आज के समय पर अपनी बात रखने का सबसे आसान तरीका है, लेकिन अगर मीडिया भी जनता की आम समस्याओं वाले इन मुद्दों पर खबर पेश करे तो वो नजीर साबित हो सकती है। इसलिए हम आपके लिए क्षेत्र की जनता की इस तकलीफ को अपने पाठकों और सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको भी इसमें दर्द दिखे तो इसे शेयर कर सकते हैं।
जिस समस्या पर बात कर रहे हैं अब उसे भी जान लीजिये, पौड़ी जिले के पट्टी अस्वालसयुं दलमोटा होते हुए कडेखाल से पहले ये पुल बरसात के बक्त बह गया था। इसको माननीय बिधायक जी भी देख चुके है। लेकिन अभी तक सरकार सो रही है जब कि ये रोड बौंसाल से पूरा अस्वालसयुं कबर करके सीधा पौड़ी जाता है। जनता को इतनी परेशानी हो रही है पहले सतपुली जाना पड़ता है फिर पौड़ी की गाड़ी पकड़नी पड़ती है। वाकायदा फेसबुक पर निवेदन किया जा रहा है कि अस्वालसयुं पट्टी वाले इसे शेयर जरूर करें।