प्रकाश कपरूवाण
चमोली। अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया की अध्यक्षता में मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में स़ड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने और लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया।
अपर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी संपर्क मार्गो पर चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थानों में पैराफीट, क्रैशबैरियर, डेलमिनेटरए चेतावनी बोर्ड लगाने तथा सडकों के गढढों को ठीक करने के निर्देश सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को दिए। पूर्व में चिन्हित दुर्घटना सभावित स्थानों पर किए गए सुरक्षात्मक कार्यो एवं स्थलों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर आवजाही करने वालों को सुगम व सुरक्षित यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एसडीएमए पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निरन्तर चैकिंग अभियान चलानेए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने तथा सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में रात्रि 8ः00 बजे से सुबह 4ः00 बजे तक वाहनों का आवगमन को प्रतिबन्धित रखना सुनिश्चित करें। ओरलोडिंग करने वाले स्कूली वाहनों तथा नाबालिगों द्वारा संचालित वाहनों के विरूद्व भी कडी कार्यवाही की जाए। पिछले सालों में जहाॅ सड़क दुर्घटनाएं हुई थी उनका विश्लेषण किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानकों के अनुरूप स्ट्रीट लाइट लगाने तथा रात्रि में इसे चालू हालत में रखा रखने को कहा। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर काॅन्केव मिरर तथा संवदेनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। ओवर लोडिंग वाहनोंए स्कूल बसों की नियमित व आकस्मिक चैकिंग करनेए शराब के नशे में वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने को कहा।
स्वास्थ्य विभाग को सभी एम्बुलेंस को मैप करने तथा दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा। ताकि दुर्घटना होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध की जा सके। जनपद के समस्त स्टोन क्रशर्स व खनन पट्टा धारकों के सामग्री लाने ले जाने वाले वाहनों पर पठनीय नंबर प्लेटए रिफलेक्टरए स्पीड गर्वनर एवं सभी इकाईयों पर सूचना पट्ट लगाने के निर्देश दिए। बैठक में परिवहन थाना तथा आॅटोमेटिड टेस्टिंग लेन ;ड्राइविंग तथा फिटनेसद्ध हेतु परिवहन अधिकारी को एसडीएम के माध्यम से भूमि चिन्हीकरण करने को कहा गया।
बैठक में एनएचआईडीसीएल के जीएम संदीप कार्की, सीएमओ डा0 जीएस राणा, एसीएमओ डा0 एमएस खाती, एआरटीओ आल्विन राॅक्सी, ईई लोनिवि डीएस रावत सहित बीआरओ, पुलिस एवं अन्य सभी सड़क निर्माणदायी विभागों से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।