गैरसैंण। सीएचसी गैरसैंण में प्रसव पूर्व महिला की मौत होने पर क्षेत्र के लोगों द्वारा अस्पताल प्रशासन की लापरवाही विरोध में पिछले दो दिन से चल रहे आंदोलन लिखति आश्वासन और चिकित्सकों के स्थानांतरण के बाद समाप्त हो गया है। 18 अगस्त को कंडारीखोड़ की महिला हीरा देवी की अस्पताल में मृत्यु हो जाने से क्षेत्र की महिलाओं और राजनैतिक दलों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परिजनों को 50 लाख का मुवावजा देने, मृतका के पति को विभाग में सरकारी नौकरी देने, लापरवाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने, मजिस्ट्रेटी जांच करने, गैरसैंण अस्पताल को सुविधा संम्पन्न बनाने की मांग को लेकर दो दिन से गुस्साये लोग अस्पताल व नगर की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे।
जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से मामले की जांच में आये डिप्टी सीएमओ डॉण् एम एस खाती, महिला चिकित्सक डॉण् हेमा और उदय रावत, महेश देवराड़ी के गैरसैंण अस्पताल में पहुंचने पर शनिवार को सैकड़ों लोगों ने अस्पताल के आगे धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी कर खूब हंगामा काटा।
थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला और टीम के प्रयासों से किसी प्रकार हंगामा शांत किया गया। बहुत गहमा गहमी के बाद मौजूद लोगों और स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के अधिकारियों के बीच समझौता हुआ। समझौते के अनुसार जिम्मेदार चिकित्साधिकारियों डॉण् विकास को उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग और डॉण् अनीता को गौचर संबद्घ किया गया। परिजनों को मुवावजा देने और मृतका के पति को विभाग में नौकरी दिये जाने पर कार्यवाही किये जाने का लिखित आश्वासन दिया गया। साथ ही जनता द्वारा मजिस्ट्रैटी जांच किये जाने की मांग को स्वीकार किया गया। डिप्टी सीएमओ एमएस खाती ने कहा कि विभागीय जाँच एक सप्ताह के अंदर पूरी कर दी जायेगी।
उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने भीड़ को आस्वस्त करते हुए कहा कि विभागीय जांच के साथ .साथ मजिस्ट्रेटी जांच भी आवश्य होगी और कोई भी दोषी पाये जाने पर उसे बख्सा नहीं जायेगा। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने जांच को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि जांच कमेटी का सदस्य पीड़ित परिवार से भी संम्पर्क करने, गैरसैंण में स्थायी सर्जन की नियुक्ति, अस्पताल में कम से कम एक वेंटीलेटर अवश्य हो की मांग करते हुए शासन प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित किया है।
इस दौरान एनटी राकेश पल्लव, पुलिस कर्मी और भाजपा के मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, मंडल युवा अध्यक्ष संजय रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के एस बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह पुंडीर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, पूरन नेगी, कंडारीखोड़ की ममंद अध्यक्ष राधा देवी, गौचर के पूर्व नपं अध्यक्ष मुकेश नेगी, पीसी सी कर्णप्रयाग से हरिकृष्ण भट, राज्य आंदोलनकारी धूमा देवी, दान सिंह, जसवंत बिष्ट, विपुल गौड़, मोहन भंडारी, मोहन टमटा, काशी कंडारी, कस्तूरा देवी नारायण
सिंह बिष्ट आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।