
फोटो..हेलंग मे दुर्घटग्रस्थ वाहन।
फोटो.108 से घायलों को ले जाते हुए।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, जोशीमठ। हेलंग में वाहन चट्टान से टकराया, दो लोग घायल हुए।
प्राप्त विवरण के अनुसार देहरादून से जोशीमठ आ रहा प्राइवेट वाहन हेलंग में अचानक चटटान से जा टकरा गया। दुर्घटना का कारण टायर फटना बताया जा रहा है। वाहन में जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत दंत सहायक आशा कौर अपने परिवार के साथ थी। वाहन टकराने के कारण आशा कौर व अन्य को काफी चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर 108 ने मौके से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया । जहां उनका उपचार चल रहा है। हेलंग के चट्टानी एरिया मे हुई इस दुर्घटना मे सभी वाहन सवार बाल.बाल बच गए। यदि वाहन का निचला टायर फटता तो बड़ा हादसा हो जाता।












