देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण एक दिन पहले हजार से नीचे आ गया था, लेकिन एक दिन बाद फिर से यह हजार को पार कर गया है। आज 1003 लोग संक्रमित हुए हैं, आज 30 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। 2778 लोग संक्रमण से मुक्त हो पाए, जबकि राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 25366 पहुंच गया है।
राज्य में अब तक 331478 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 6535 की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। 6895 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून में 216 लोग संक्रमित हुए हैं, हरिद्वार में 171, पिथौरागढ़ में 126, नैनीताल में 119 लोग संक्रमित हुए हैं। टिहरी गढ़वाल में 79, चमोली में 58, पौड़ी गढ़वाल में 57, अल्मोड़ा में 54, रुद्रप्रयाग 48, उधमसिंह नगर 44, उत्तरकाशी में 19, बागेश्वर में 9, चंपावत में 4 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में टीकाकरण की गति और धीमी हुई है, 12224 लोगों को ही आज टीका लग पाया।