पिथौरागढ़: आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की एक बस बेड़ीनाग-थल मार्ग पर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में 1 जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 जवान घायल हो गए। इनमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में तीन ही जवान सवार थे।
जानकारी के अनुसार आईटीबीपी की सातवीं वाहिनी मिर्थी की बस सीएचओ 1जीए- 4218 शनिवार को काठगोदाम से मिर्थी डीडीहाट जा रही थी। बेड़ीनाग-थल के बीच में बरड़ बैंड के पास बस सड़क किनारे लगे क्रश बैरियर को तोड़ते हुए लगभग 100 मीटर नीचे खाई में जा गई।
दुर्घटना में जवान राकेश कुमार (36) पुत्र अक्षर सिंह निवासी वैती तहसील सरकाघाट हिमाचल प्रदेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, 37 वर्षीय विजय चौधरी निवासी नागौर राजस्थान और 26 वर्षीय विष्णु कुमार निवासी बादीकुई राजस्थान घायल हो गए।
सुचना मिलते ही थल थाने से एसओ हेम चंद्र पंत, एसआई भगवान गोस्वामी और प्रभारी तहसीलदार भगवत प्रसाद पांडेय मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को वाहन से निकालकर मुवानी अस्पताल भेजा गया। विजय चौधरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मृतक जवान के घर भेज दी गई है।