देहरादून। देवायल (सल्ट) की श्रीमती मंजू देवी की मेटरनल डेथ पर जिला सम्वयक अधिकारी 108 आपातकालीन सेवा अल्मोड़ा कमल शर्मा द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा को दिये गये स्पष्टीकरण में बताया गया है कि देवायल (सल्ट) में 29 जून, 2021 को श्रीमती मंजू देवी को सीएचसी देवायल (सल्ट) से रामनगर स्थान्तरण किया गया। सल्ट में एंबुलेंस मौजूद होने के बावजूद मरीज को उपलब्ध नहीं कराई जा सकी।
किन्तु इस मामले में पीङिता के परिवार द्वारा 108 आपातकालीन सेवा के केन्द्रीय कार्यालय देहरादून में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी। अतः 108 आपातकालीन एम्बूलेंस द्वारा सेवा नहीं दी जा सकी। जिला सम्न्वयक अधिकारी 108 आपातकालीन सेवा अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि 108 आपातकालीन एम्बूलेंस द्वारा सेवा नहीं दी जा सकी। पूर्णतः क्रियाशील अवस्था में देवायल (सल्ट) में तैनात थी। परंतु एम्बुलेंस के लिये सूचना न मिलने के कारण एम्बुलेंस द्वारा सेवा नहीं दी जा सकी।
इस स्थिति में यह 108 सेवा की लापरवाही है, जिस लापरवाही की वजह से दो जानें गई हैं। क्या यह हत्या का मामला नहीं बनता? जो भी इस हत्या के लिए जिम्मेदार है, उसे कड़ी सजा नहीं दी जानी चाहिए।