रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर स्थित क्रौंच पर्वत चोटी पर विराजमान कार्तिक स्वामी मन्दिर प्रांगण मे 05जून से 15जून 2023तक 11दिवसीय धार्मिक महायज्ञ कथा व ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा हैँ,जिसमे जनपद रुद्रप्रयाग एंव चमोली जिले के 362 गाँवों की जनता सम्मलित होंगी। आपको बताते चले कि उत्तर भारत के जनपद रुद्रप्रयाग मे कार्तिकेय स्वामी का यह अकेला मंदिर हैँ,मान्यता हैँ कि शिव-पार्वती के जेष्ठ पुत्र कुमार कार्तिकेय के नाम से प्रसिद्ध है।
वहीं कार्तिकेय मन्दिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी ने बताया कि समिति की बैठक मे मन्दिर के पुजारीयो,समिति के सदस्यों की राय पर पंचांग गणना के बाद 5 जून से 15 जून तक 11 दिवसीय महायज्ञ कथा एंव ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाना हैँ,उन्होंने कहा कि इस धार्मिक अनिष्ठान मे कार्तिकेय स्वामी से क्षेत्र,प्रदेश,देशवासीयो की सुख, खुशहाली व समृद्दि की कामना हेतु हर वर्ष जून माह मे महाज्ञय आयोजन किया जाता है। वहीं मंदिर समिति ने सभी क्षेत्रों से आने वाले भक्तो से निवेदन किया हैँ कि अपने घर परिवार की खुशहाली हेतु अपने साथ पवित्र हवन सामग्री जौ-तिल भी साथ लेकर आये।