गैरसैंण। जनपद चमोली को कोरोना मुक्त बनाने के लिए ब्लाक गैरसैंण में अभियान की शूरूवात हो गई है । इसके तहत प्रशासन व चिकित्सकों की टीम ने मुख्यालय के निकट गांव डुंग्री से अभियान प्रारंभ करते हुए प्राथमिक विद्यालय डुंग्री में कैम्प लगा कर ग्रामीणों की कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिए।
उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र के निर्देशन में सीएचसी के अधीक्षक डॉण् विकास कुमार के नेतृत्व में गांव के 120 लोगों के सैंम्पल
लिये गये। जिसे जांच के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है। इस दौरान डॉण् फिरोज खान, डॉण् प्रेरणा, डॉण् राजेश गैडी, एल टी अनुसूया प्रसाद गैडी एएनएम विमना आर्य और नायब तहसीलदार राकेश पल्लव, पटवारी लक्ष्मी प्रसाद गैरोला, इरफान खान, लक्ष्मी सिरस्वाल, रामेश्वरी और ग्राम प्रधान लेखराज मौजूद रहे।