प्रतियोगिता का आयोजन
राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 15वीं राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजन इस बार बिल्कुल नए प्रारूप में हो रहा है क्योंकि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस बार प्रतियोगिता ऑनलाइन वर्चुअल लैब के माध्यम से आयोजित की गई।
प्रतियोगिता के राज्य् समन्वयक देवानंद देवली ने विस्तार से इसकी जानकारी दी प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई पहला स्क्रीनिंग टेस्ट जिसमें एक जनपद गत वर्ष के विजेता टीम टिहरी गढ़वाल को सीधे प्रवेश दिया गया मुख्य क्विज प्रतियोगिता हेतु 5 टीमों का चयन उनसे 10 प्रश्न पूछ कर किया गया जिस में 12 जनपदों में से पांच टीमें क्रमशः रही पिथौरागढ़, पौड़ी, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, नैनीताल तथा टिहरी जनपद को गत वर्ष विजेता होने के कारण सीधे प्रवेश मिला। इस प्रकार 6 टीमों के मध्य मुख्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहला राउंड बहुविकल्पीय जिसमें प्रत्येक टीमों से पांच पांच प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर 30 सेकंड में देना होता था ऑटोमेटिक घड़ी चल रही थी चार ऑप्शन थे बच्चों उत्तर देते थे ऑटोमेटिक उनके नंबर आ जाते थे प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का था ।एक प्रश्न मानचित्र पर और एक प्रश्न रिजनिंग का होता था। दूसरा राउंड विजुअल जिसमें प्रत्येक टीम को तीन स्लाइड दिखाई जाती थी पहली कोई प्रसिद्ध इमारत उससे संबंधित तीन प्रश्न दूसरा कोई महान व्यक्ति उससे संबंधित तीन प्रश्न और अंत में 1 लोगों दिखाया जाता था उस पर एक प्रश्न तीसरा राउंड वीडियो जिसमें प्रत्येक टीम को दो-दो मिनट की क्लिपिंग दिखाई जाती थी और उस से संबंधित तीन तीन प्रश्न प्रत्येक टीम से पूछे जाते थे अगला महत्वपूर्ण राउंड त्वरित प्रश्नोत्तरी जिसमें प्रत्येक टीम से 1 मिनट में 10 प्रश्न पूछे जाते थे। इस प्रकार प्रतियोगिता का पहली बार शिक्षा विभाग ने वर्चुअल लैब से कोविड-19 के समय सफलतापूर्वक राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया।
यह प्रतियोगिता सन 2001 से चल रही है यह प्रतियोगिता विभाग की पहली डिजिटल प्रतियोगिता थी और इस बार एक और इतिहास रचा प्रतियोगिता पहली बार ऑनलाइन वर्चुअल लैब के माध्यम से राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर के कुंवर जी ने कहा कि कोरोना के इस संक्रमण काल में हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं उन चुनौतियों का डटकर सामना करना और चुनौती को अवसर में बदलना ही एक वीर की निशानी है बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस क्विज प्रतियोगिता के महत्व को विस्तार से बताया इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक श्रीमती कमला बड़वाल जीने बच्चों को साधुवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि इस चुनौती वाले समय में राज्य समन्वयक श्री देवानंद देवली ने जितनी बखूबी से इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया वह बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉ सुशील राणा ने बच्चों को इस प्रतियोगिता के 15 वर्ष के इतिहास पर प्रकाश डाला और प्रतियोगिता परीक्षाओं में इसके महत्व के बारे में जानकारी दें।
अंत में निदेशक महोदय द्वारा समस्त वर्चुअल लैब टेक्नीशियन ओं को कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दी गई जिसमें विशेष रूप से रवि झा अमन व मनोज जोशी जी रहे प्रतियोगिता के अंत में जनपद समन्वयक डॉ. राणा जी द्वारा प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर टीम रही नैनीताल जनपद जिसका विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज भीमताल जिसके प्रतिभागी विद्यार्थी थे हर्षित कुमार, सिद्धार्थ पलडीया, अंकुर दीप इन्होंने कुल अंक प्राप्त करें 140। दूसरे स्थान पर रही टीम पौड़ी जिसका विद्यालय राजकीय राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतुधार जिसके प्रतिभागी शेखर बिष्ट, वंश डोबरियाल, कुमारी आकृति रही जिन्होंने कुल अंक प्राप्त करें 135। तीसरे स्थान पर अल्मोड़ा की टीम रही जिसका विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज चैराहावालबाग रहा जिसके प्रतिभागी करण सिंह भोजक, रोशन सिंह कठायत, कनक जोशी रहे जिन्होंने कुल 110 अंक प्राप्त किए। इस प्रकार सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और अंत में निदेशक महोदय ने सभी को बधाई देते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।












